प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम


प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों में जिला अस्पतालों को सुदृढ़ करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डायलिसिस सेवाओं के प्रावधान की परिकल्पना की गई है।

  • केंद्रीय बजट 2016-17में वित्त मंत्री द्वारा सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत डायलिसिस कार्यक्रम की औपचारिक रूप से घोषणा की गई थी।
  • इसका उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले (बीपीएल) रोगियों को नि:शुल्क डायलिसिस सेवाएं प्रदान करना है, जबकि गैर-बीपीएल रोगियों को ये सेवायें सहायता प्राप्त दरों (subsidized rates) पर समुदाय के निकट सुलभ कराना है।