सोयाबीन पर अनुसंधान


आईसीएआर ने 1987में सोयाबीन फसल पर राष्ट्रीय स्तर के बुनियादी और रणनीतिक अनुसंधान के लिए आईसीएआर- भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर (मध्य प्रदेश)की स्थापना की।

  • इसके अलावा, आईसीएआर देश में सोयाबीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए आवश्यक स्थान-विशेष उच्च उपज वाली किस्मों और उत्पादन तकनीकों को विकसित करने के लिए राज्य कृषि विश्वविद्यालयों (एसएयू) के सहयोग से 1967से सोयाबीन पर एक अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (AICRP) को लागू कर रहा है।
  • सोयाबीन पर ICAR-AICRP का ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर के तहत क्षेत्रीय अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी हस्तांतरण स्टेशन, भवानीपटना (कालाहांडी) में एक स्वैच्छिक केंद्र है।
  • यह स्टेशन कालाहांडी, बोलनगीर और कोरापुट से ओडिशा की गर्म और नम उप-आर्द्र जलवायु के लिए सोयाबीन पर आवश्यकता-आधारित और स्थान-विशिष्ट अनुसंधान कार्य कर रहा है।