ग्लोबल रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवार्ड 2023

  • 08 Nov 2023

केरल पर्यटन को उसकी टिकाऊ और महिला-समावेशी पहल के लिए प्रतिष्ठित ग्लोबल रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है।

  • केरल रिस्पॉन्सिबल टूरिज़्म मिशन (RTM) को इस पुरस्कार के लिए दक्षिणी अफ्रीका के भू-आबद्ध देश एस्वातिनी के साथ संयुक्त रूप से चुना गया। एस्वातिनी पर्यावरण-अनुकूल ‘न्ग्वेन्या ग्लास’ के लिए प्रसिद्ध है।
  • यह पुरस्कार स्थानीय व्यंजनों, हस्तशिल्प को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदायों के लिए आय उत्पन्न करने में रिस्पॉन्सिबल टूरिज़्म मिशन (RTM) के कार्य को मान्यता देता है।
  • 2007 में स्थापित, केरल का रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन पर्यटन उद्योग के भीतर टिकाऊ और समावेशी प्रथाओं को बढ़ावा देने में सहायक रहा है।
  • केरल ने ‘बेस्ट फ़ॉर लोकल सोर्सिंग – क्राफ्ट एंड फ़ूड’ श्रेणी में यह पुरस्कार जीता।
  • यह अवार्ड रिस्पॉन्सिबल टूरिज़्म पार्टनरशिप और इंटरनेशनल सेंटर फ़ॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज़्म (ICRT) द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • यह पुरस्कार पर्यटन गतिविधियों से जोड़ने और स्वदेशी उत्पादों के प्रभावी विपणन को सुनिश्चित करने के लिए टिकाऊ और समावेशी पर्यटन पहल के लिए दिया जाता है।