बीना अग्रवाल को केनेथ बोल्डिंग पुरस्कार

  • 14 Nov 2023

अर्थशास्त्री बीना अग्रवाल को पारिस्थितिक अर्थशास्त्र के लिए प्रतिष्ठित केनेथ बोल्डिंग पुरस्कार प्रदान किया गया है।

  • बीना अग्रवाल को मेक्सिको सिटी में मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेविड बार्किन के साथ संयुक्त रूप से इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • बीना अग्रवाल, ग्लोबल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, मैनचेस्टर विश्वविद्यालय में विकास अर्थशास्त्र और पर्यावरण की प्रोफेसर और इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ (दिल्ली) की पूर्व निदेशक हैं।
  • बीना अग्रवाल ने 1990 के दशक में, अपनी पुस्तक ‘ए फील्ड ऑफ़ वन्स ओन: जेंडर एंड लैंड राइट्स इन साउथ एशिया’ (A Field of One's Own: Gender and Land Rights in South Asia) में संपत्ति और भूमि में लैंगिक असमानता के मुद्दे को उजागर किया था।
  • उन्हें पर्यावरण प्रशासन, कृषि परिवर्तन और विकासशील देशों में सामाजिक समानता पर ध्यान देने के साथ पारिस्थितिक अर्थशास्त्र में उनके योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • केनेथ इवार्ट बोल्डिंग एक अमेरिकी अर्थशास्त्री, शिक्षक, शांति कार्यकर्ता और अंतःविषयी दार्शनिक थे।