सी बकथोर्न फल को जीआई टैग

  • 16 Nov 2023

हाल ही में लद्दाख में पाए जाने वाले सी बकथोर्न फल (Sea buckthorn fruit) को भौगोलिक संकेतक (GI Tag) प्रदान किया गया है। सीबकथार्न फल के लिए यह जीआई टैग लद्दाख का चौथा जीआई टैग है।

  • सी बकथोर्न फल को उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय ने श्रेणी 31 के तहत लद्दाख उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को लद्दाख सी बकथार्न के लिए पंजीकृत मालिक के रूप में मंजूरी दी है।
  • इससे पहले लद्दाख पश्मीना, रेक्टसी कारपो खुबानी (Raktsey Karpo Apricot) (एक प्रकार का फल) व लद्दाखी लकड़ी की नक्काशी को भी जीआई टैग मिल चुका है।
  • सी बकथार्न, लद्दाख का दूसरा फल है, जिसे जीआई टैग के रूप में विशिष्ट पहचान मिली है।
  • सी बकथॉर्न फल को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। इस फल से जूस और अन्य उत्पाद तैयार करने के लिए स्थानीय उद्यमियों को भी सहयोग दिया जा रहा है।