पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक

  • 11 Dec 2023

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 10 दिसंबर, 2023 को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक की अध्यक्षता की। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री उपाध्यक्ष के रूप में शामिल थे।

  • यह बैठक भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन अंतर राज्य परिषद सचिवालाय द्वारा बिहार सरकार के सहयोग से आयोजित की गई।
  • पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड राज्य शामिल हैं।
  • राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15-22 के तहत वर्ष 1957 में 5 क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गई थी।
  • केन्द्रीय गृह मंत्री पाँचों क्षेत्रीय परिषदों में प्रत्येक के अध्यक्ष हैं और क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री/उप-राज्यपाल/प्रशासक इसके सदस्य हैं।
  • राज्यों द्वारा प्रस्तावित मुद्दों को सर्वप्रथम संबंधित क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति के समक्ष चर्चा के लिए प्रस्तुत किया जाता है।
  • क्षेत्रीय परिषदों की भूमिका सलाहकारी है; ये परिषदें विभिन्न क्षेत्रों में आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण हैं।