वायु रक्षा मिसाइल सिस्टम : समर (SAMAR)

  • 20 Dec 2023

भारतीय वायु सेना ने 17 दिसंबर, 2023 को वायु सेना स्टेशन सूर्यलंका में आयोजित अभ्यास अस्त्रशक्ति-2023 (Astrashakti 2023) के दौरान ‘समर’ (SAMAR) वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफल फायरिंग परीक्षण किया।

  • वायु रक्षा प्रणाली 'SAMAR' (सतह से सुनिश्चित प्रतिशोध हेतु वायु मिसाइल) को भारतीय वायु सेना के रखरखाव कमान के तहत एक इकाई द्वारा विकसित किया गया है।
  • ‘समर’ छोटी दूरी की वायु रक्षा प्रणाली है, जो रूसी मूल की विम्पेल आर-73 और आर-27 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का उपयोग करती है।
  • मिसाइल प्रणाली ने अपनी सतह से हवा में मार करने वाली हथियार प्रणालियों का परीक्षण करने और उनके परिचालन क्षेत्र परीक्षणों के लिए पहली बार अभ्यास में भाग लिया है।
  • यह प्रणाली 2 से 2.5 मैक की गति से सीमा पर चलने वाली मिसाइलों के साथ हवाई खतरों का सामना कर सकती है। मैक का अर्थ ध्वनि की गति के सापेक्ष गति से है।
  • SAMAR प्रणाली में एक ट्विन-बुर्ज लॉन्च प्लेटफॉर्म शामिल है, जो खतरे के परिदृश्य के आधार पर दो मिसाइलों को लॉन्च करने में सक्षम है।