भारत-इटली प्रवासन और आवाजाही समझौते को मंजूरी

  • 28 Dec 2023

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 27 दिसंबर, 2023 को भारत और इटली के मध्य प्रवासन और आवाजाही समझौते पर हस्ताक्षर और उसकी पुष्टि करने से संबंधित विदेश मंत्रालय के प्रस्ताव को अपनी पूर्वव्यापी मंजूरी दे दी।

  • इस पर 2 नवंबर, 2023 को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और इटली के विदेश मामले और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो तजानी ने हस्ताक्षर किए थे।
  • इस समझौते के तहत भारतीय छात्रों को इटली में पढ़ाई के बाद 1 वर्ष तक के लिए अस्थायी निवास की अनुमति दी जाएगी, ताकि वे पेशेवर अनुभव प्राप्त कर सकें।
  • इस समझौते से लोगों के बीच परस्पर संपर्क में वृद्धि होगी तथा विद्यार्थियों, कुशल कामगारों, कारोबारियों और युवा पेशेवरों की आवाजाही को बढ़ावा मिलेगा।
  • इटली के पास व्यावसायिक प्रशिक्षण, पाठ्येतर इंटर्नशिप और पाठ्यचर्या इंटर्नशिप से संबंधित विस्तृत प्रावधान हैं।