सरलीकृत प्रमाणन योजना के अंतर्गत 37 अन्य उत्पाद शामिल

  • 03 Jan 2024

दूरसंचार विभाग के दूरसंचार इंजीनियरिंग केन्द्र ने सरलीकृत प्रमाणन योजना के अंतर्गत 37 और उत्पादों को शामिल किया है। यह 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी हुआ है।

  • इससे इन उत्पादों के प्रमाणन के समय में कमी आएगी। जहां पहले इन उत्पादों के प्रमाणन में 8 सप्ताह का समय लगता था, अब यह कार्य 2 सप्ताह में सम्पन्न होगा और इससे काम करने की सुगमता को बढ़ावा मिलेगा।
  • इन उत्पादों में मीडिया गेटवे, आईपी सिक्योरिटी इक्विपमेंट, आईपी टर्मिनल, केबल के लिए ऑप्टिकल फाइबर, टर्मिनल ट्रांसमिशन उपकरण आदि शामिल किए गये हैं।
  • दूरसंचार इंजीनियरिंग सेंटर, दूरसंचार उपकरण प्रमाणन और अनिवार्य जांच की आवश्यकता के लिए केवल प्रशासनिक शुल्क लेगा। मूल्यांकन शुल्क पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।
  • वर्तमान में 60 दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पाद हैं, जिन्हें संचार उपकरण के अनिवार्य परीक्षण और प्रमाणन (MTCTE) शासन के तहत अधिसूचित किया गया है।