आयुर्वेद शिक्षण पेशेवरों के लिए 'स्मार्ट 2.0' का शुभारंभ

  • 04 Jan 2024

केन्द्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् (CCRAS) ने भारतीय चिकित्सा प्रणाली के लिए राष्ट्रीय आयोग (NCISM) के साथ मिलकर 'स्मार्ट 2.0' (Scope for Mainstreaming Ayurveda Research among Teaching professionals) कार्यक्रम शुरू किया है।

  • 'स्मार्ट 2.0' का उद्देश्य: अंतःविषयी अनुसंधान विधियों का उपयोग करके आयुर्वेद विधियों की प्रभावकारिता और सुरक्षा को प्रदर्शित करना तथा इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल में रूपांतरित करने के लिए एक वास्तविक प्रमाण तैयार करना।
  • यह कार्यक्रम आपसी सहयोग से देश भर के आयुर्वेद शैक्षणिक संस्थानों/अस्पतालों के साथ आयुर्वेद के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में विशिष्ट नैदानिक अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।
  • सीसीआरएएस आयुर्वेद में वैज्ञानिक आधार पर अनुसंधान के नियमन, समन्वयन, विकास और प्रचार का शीर्ष संगठन है, जो आयुष मंत्रालय के तहत कार्य करता है।
  • 'स्मार्ट 1.0' के तहत, 38 कॉलेजों के शिक्षण पेशेवरों की सक्रिय भागीदारी से लगभग 10 बीमारियों को शामिल किया गया था।