भारत में 2019 में लगभग 12 लाख नए कैंसर के मामले दर्ज

  • 04 Jan 2024

द लैंसेट रीजनल हेल्थ साउथ-ईस्ट एशिया जर्नल में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार, भारत में 2019 में लगभग 12 लाख नए कैंसर के मामले और 9.3 लाख मौतें दर्ज की गई हैं।

  • कैंसर 2019 में एशिया में बीमारी के बोझ के लिए दूसरा सबसे अधिक जिम्मेदार कारक रहा।
  • भारत, चीन और जापान कैंसर के नए मामलों और मौतों की संख्या के मामले में एशिया में 3 अग्रणी देश थे।
  • वर्ष 2019 में 94 लाख नए मामलों और 56 लाख मौतों के साथ कैंसर एक भयंकर सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरा बन गया है।
  • चीन, 48 लाख नए मामलों और 27 लाख मौतों के साथ इस संबंध में शीर्ष देश है।
  • जापान में लगभग 9 लाख नए मामले और 4.4 लाख मौतें दर्ज की गई।
  • एशिया में, प्रमुख कैंसर श्वासनली, ब्रोन्कस और फेफड़े (TBL) का था, जिसके कारण अनुमानित 13 लाख मामले और 12 लाख मौतें हुईं।
  • यह पुरुषों में सबसे अधिक और महिलाओं में तीसरा सबसे अधिक कारण पाया गया।
  • एशिया महाद्वीप तथा इसके प्रत्येक देश में, टीबीएल, स्तन, बृहदान्त्र और मलाशय कैंसर (सीआरसी), पेट और गैर-मेलेनोमा त्वचा कैंसर 2019 में शीर्ष 5 सबसे अधिक बार होने वाले कैंसर में से थे।