कावारत्ती में 1,150 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन

  • 04 Jan 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 जनवरी, 2024 को लक्षद्वीप के कावारत्ती में 1,150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।

  • ये परियोजनाएं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, जल संसाधन, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों के विकास से संबंधित हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोच्चि-लक्षद्वीप द्वीप समूह सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन (केएलआई-एसओएफसी) परियोजना का भी उद्घाटन किया।

केएलआई-एसओएफसी परियोजना:-

  • केएलआई-एसओएफसी परियोजना से इंटरनेट स्पीड में वृद्धि होगी जिससे नई संभावनाएं और अवसर खुलेंगे।
  • आजादी के बाद पहली बार लक्षद्वीप को सबमरीन ऑप्टिक फाइबर केबल से जोड़ा जाएगा।
  • इस परियोजना से टेलीमेडिसिन, ई-गवर्नेंस, शैक्षिक पहल, डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल मुद्रा उपयोग, डिजिटल साक्षरता आदि में भी सक्षम होंगी।
  • इससे लक्षद्वीप को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने की संभावना को बल मिलेगा।
  • कोच्चि-लक्षद्वीप पनडुब्बी ओएफसी (केएलआई) परियोजना यूनिवर्सल सर्विसेज ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ), दूरसंचार विभाग द्वारा वित्त पोषित है।