इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का हिंदुस्तान जिंक के साथ समझौता

  • 12 Jan 2024

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) लाभार्थियों को वित्तीय समावेशन सेवाएं देने के लिए हाल ही में हिंदुस्तान जिंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

  • यह सहयोग हिंदुस्तान जिंक के परिचालन क्षेत्रों के आस-पास सामुदायिक लाभार्थियों के जीवन पर स्थायी प्रभाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।
  • यह सहयोग स्वयं सहायता समूह (SHG) महिलाओं, किसानों और युवाओं को कवर करने वाले 3.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए वित्तीय सहायता सुनिश्चित करेगा।
  • इससे बैंक खाते खोलने, पेंशन उत्पादों, दीर्घकालिक बचत तथा निवेश योजनाओं आदि तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी।
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की स्थापना भारत सरकार के स्वामित्व वाली 100 प्रतिशत इक्विटी के साथ संचार मंत्रालय के डाक विभाग के अंतर्गत की गई थी।