बर्नीहाट: 2023 में भारत का सबसे प्रदूषित शहर

  • 12 Jan 2024

10 जनवरी, 2024 को थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर’ (CREA) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार मेघालय का बर्नीहाट भारत के प्रदूषित शहरों की सूची में शीर्ष पर है।

रिपोर्ट के मुख्य बिंदु:

  • सीआरईए ने 2023 में 75 प्रतिशत से अधिक दिनों के एयर क्वालिटी डेटा वाले 227 शहरों का अध्ययन किया।
  • इन शहरों में से 85 को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत शामिल किया गया था।
  • एनसीएपी के अंतर्गत आने वाले बर्नीहाट ने 2023 में उच्चतम वार्षिक औसत पीएम10 (Particulate Matter10)सांद्रता 301 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की।
  • असम के सिलचर में 29 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर सबसे कम पीएम10 स्तर दर्ज किया गया।
  • रिपोर्ट के अनुसार बिहार का बेगुसराय दूसरे और उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा तीसरे स्थान पर है। इस सूची में दिल्ली आठवें स्थान पर है।
  • शीर्ष 50 प्रदूषित शहरों में 18 बिहार के, 8 हरियाणा के और 8 राजस्थान के हैं।
  • शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में पीएम10 की सांद्रता भारतीय मानकों की तुलना में 3-5 गुना और विश्व स्वास्थ्य संगठन की सीमा से 13-20 गुना अधिक थी।