आकाश-एनजी (AKASH-NG) मिसाइल का सफल परीक्षण

  • 13 Jan 2024

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 12 जनवरी, 2024 को ओडिशा के तट पर चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से नई पीढ़ी की आकाश-एनजी (AKASH-NG) मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

  • यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा अत्यधिक कम ऊंचाई पर उच्च गति वाले मानवरहित हवाई लक्ष्य को निशाना बनाकर किया गया।
  • आकाश नई पीढ़ी की 'सतह से हवा' (Surface-to-Air) में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली है।
  • उड़ान-परीक्षण के दौरान, हथियार प्रणाली द्वारा लक्ष्य को सफलतापूर्वक रोका गया और नष्ट कर दिया गया।
  • इस परीक्षण में स्वदेशी रूप से विकसित रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर, लॉन्चर, मल्टी-फंक्शन रडार तथा कमांड, नियंत्रण एवं संचार प्रणाली के साथ मिसाइल से युक्त संपूर्ण हथियार प्रणाली की क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया।
  • आकाश-एनजी प्रणाली एक अत्याधुनिक मिसाइल प्रणाली है, जो त्वरित गति से आने वाले हवाई लक्ष्यों को रोकने में सक्षम है।
  • इस सफल उड़ान परीक्षण ने अब अस्त्र प्रणाली के उपयोग के लिए परीक्षणों का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।
  • 3087 किमी. प्रति घंटा की गति वाली इस मिसाइल की रेंज लगभग 80 किलोमीटर है। इस मिसाइल को मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से भी दागा जा सकता है।
  • 720 किलोग्राम वजन वाली इस मिसाइल की लंबाई 19 फीट है, जो 60 किलोग्राम वजन ले जाने में सक्षम है।