खुदरा महंगाई दर 4 माह के उच्चतम स्तर पर

  • 13 Jan 2024

12 जनवरी, 2024 को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से महंगाई से जुड़े आंकड़े जारी किए गए।

  • भारत की खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर 2023 में 4 महीने के उच्चतम स्तर 5.69 प्रतिशत पर पहुंच गई। नवंबर में यह 5.55 प्रतिशत थी।
  • वहीं देश का औद्योगिक उत्पादन नवंबर 2023 में 2.4 प्रतिशत बढ़ा जो चालू वित्त वर्ष में सबसे कम है।
  • दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर 5.72 प्रतिशत थी। खुदरा मुद्रास्फीति में उछाल खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आया है।
  • खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर 2023 में ग्रामीण क्षेत्रों में 5.93 प्रतिशत रही, जबकि शहरी क्षेत्र में यह 5.46 प्रतिशत थी।
  • दिसंबर 2023 में खाद्य मुद्रास्फीति 9.53 प्रतिशत पर पहुंची गई। वहीं, दिसंबर 2022 में यह 4.19 प्रतिशत थी। नवंबर 2023 में खाद्य मुद्रास्फीति 8.7 प्रतिशत थी।
  • राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में सबसे कम 2.95 प्रतिशत मुद्रास्फीति दिल्ली में रही, जबकि सबसे अधिक 8.73 प्रतिशत मुद्रास्फीति ओडिशा में रही।
  • खुदरा महंगाई दर दिसंबर महीने में भी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2 से 6 प्रतिशत के सहनशीलता बैंड (Tolerance Band) के भीतर बनी हुई है।