फेम-2 कार्यक्रम का परिव्यय बढ़ाया गया

  • 10 Feb 2024

9 फरवरी, 2024 को भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ई-वाहनों के लिए फेम योजना के दूसरे चरण के तहत सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक या कोष उपलब्ध होने तक दी जाएगी।

  • देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए फेम-2 कार्यक्रम का परिव्यय 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
  • भारत में ईवी को बढ़ावा देने के लिए ‘भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाना और विनिर्माण’ (फेम) योजना का दूसरा चरण सीमित – फंड और अवधि का था।
  • संशोधित परिव्यय के अनुसार इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहन 7,048 करोड़ रुपये की सब्सिडी का लाभ उठाने के पात्र हैं।
  • इसके अलावा पूंजीगत निवेश के लिए अनुदान के रूप में 4,048 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। दूसरी ओर 400 करोड़ रुपये ‘अन्य’ श्रेणी के लिए रखे गए हैं।
  • केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजटीय अनुमान में फेम इंडिया के तहत 5,171.97 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे, लेकिन संशोधित अनुमान में इसे घटाकर 4,807.40 करोड़ रुपये कर दिया।