ग्रीन हाइड्रोजन के प्रयोग हेतु दिशानिर्देश

  • 16 Feb 2024

केंद्र सरकार ने 14 फरवरी, 2024 को परिवहन ईंधन में ग्रीन हाइड्रोजन के प्रयोग के लिए पायलट परियोजना आरंभ करने के दिशानिर्देश जारी किये।

  • नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ये दिशानिर्देश राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के अंतर्गत जारी किये गए हैं।
  • ग्रीन हाइड्रोजन, पवन और सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से जल में विद्युत प्रवाहित करके इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया के माध्यम से उत्पादित किया जाता है।
  • नवीकरणीय ऊर्जा तथा इलेक्ट्रोलाइज़र की कीमत में कमी आने से अगले कुछ वर्षों में ग्रीन हाइड्रोजन चालित वाहनों के अधिक प्रतिस्पर्धी बनने की संभावना है।
  • राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत बस, ट्रक और चार पहिया वाहनों के ईंधन में ग्रीन हाइड्रोजन के इस्तेमाल की प्रौद्योगिकी विकसित की जाएगी।
  • साथ ही हाइड्रोजन ईंधन भरने वाले पम्प स्टेशनों के बुनियादी ढांचे का विकास भी किया जाएगा।
  • यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 तक कुल 496 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय के साथ लागू की जाएगी।
  • विदित हो कि राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन 4 जनवरी, 2023 को वित्त वर्ष 2029-30 तक 19,744 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ शुरू किया गया था।