घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में वृद्धि

  • 16 Feb 2024

15 फरवरी, 2024 को सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर 'विंडफॉल टैक्स' (Windfall Tax) को 3,200 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 3,300 रुपये प्रति टन कर दिया है।

  • यह निर्णय 16 फरवरी, 2024 से प्रभावी होना है। विंडफॉल टैक्स, विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क [Special Additional Excise Duty (SAED)] के रूप में लगाया जाता है।
  • इससे पहले फरवरी की शुरुआत में ही कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 1700 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये प्रति टन कर दिया गया था।
  • डीजल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स में 1.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
  • भारत में सबसे पहले विंडफॉल टैक्स जुलाई 2022 से लगाए गए थे।
  • विंडफाल टैक्स ऐसी स्थिति में किसी इंडस्ट्री पर लगाए जाते हैं, जहां कंपनियों को अचानक ऊंचा मुनाफा प्राप्त होता है।
  • विंडफॉल टैक्स आम टैक्स दरों के ऊपर और अतिरिक्त होता है।