तमिलनाडु में नवपाषाण युगीन बच्चों की कब्रगाह की खोज

  • 04 Mar 2024

मद्रास विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास और पुरातत्व विभाग ने चेंगलपट्टू (तमिलनाडु) के चेट्टिमेदु पाथुर में एक बच्चे के प्राचीन दफन स्थल का पता लगाया है।

  • इस कंकाल के बगल में एक बर्तन पाया गया है, जिसे नवपाषाण काल का बताया गया है।
  • नवपाषाण काल के जले हुए लाल मृदभांड, जले हुए भूरे मृदभांड और लंबी गर्दन तथा चौड़े मुंह वाले लाल मृदभांड के कई टुकड़े भी पाए गए हैं।
  • यह पहली बार है जब तमिलनाडु के इस क्षेत्र में इस प्रकार के पुरावशेष मिले हैं।
  • यहां पर लगभग 3 वर्ष पहले उत्खनन प्रभारी एवं प्रोफेसर जिनु कोशी द्वारा बहु-सांस्कृतिक चरणों वाले एक छोटे से आवास टीले की खोज की गई थी।
  • नवपाषाणकाल का अर्थ एक ऐसे युग से है, जो पाषाण काल के सबसे अंत में आया और जिसने मानवीय जीवन को स्थायी रूप से परिवर्तित कर दिया।