भारतीय फार्मा को मान्‍यता देने वाला पहला स्‍पेनिश-भाषी देश

  • 04 Mar 2024

निकारागुआ, भारतीय फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला विश्व का पहला स्पेनिश-भाषी देश बन गया है।

  • भारत और निकारागुआ ने दवाइयों के विनियमन के क्षेत्र में सहयोग के बारे में फार्माकोपिया से संबंधित एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं।
  • इस समझौता ज्ञापन के साथ, निकारागुआ उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है, जो भारतीय फार्माकोपिया (IP) को मान्यता देते हैं।
  • भारतीय फार्माकोपिया (IP) को 5 देशों - अफगानिस्तान, घाना, नेपाल, मॉरीशस और सूरीनाम द्वारा मानक के रूप में मान्यता दी गई है।
  • भारतीय फार्माकोपिया आयोग केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था है, जिसे देश में औषधियों के मानक तय करने के लिए गठित किया गया है।