भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो टनल

  • 06 Mar 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च, 2024 को कोलकाता में भारत की पहली अंडर-रिवर मेट्रो सुरंग का उद्घाटन किया।

  • भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो टनल का निर्माण कोलकाता में हुगली नदी पर किया गया है।
  • अंडरवाटर सेवा कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का हिस्सा है, जो हुगली नदी के नीचे 16.6 किमी. की दूरी तय करेगी।
  • अवगत करा दें कि एस्प्लेनेड, मध्य कोलकाता के निकट स्थित एक क्षेत्र है।
  • हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड टनल भारत में किसी भी नदी के नीचे बनाई जाने वाली पहली परिवहन सुरंग है।
  • हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है, जो सतह से 32 से 33 मीटर नीचे स्थित है।
  • भारत में सबसे पहले मेट्रो का संचालन कोलकाता में ही वर्ष 1984 में शुरू किया गया था।
  • हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है। इसमें 1.2 किमी. सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है।