आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति

  • 11 Mar 2024

आसिफ अली जरदारी ने 10 मार्च, 2024 को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। वह दूसरी बार इस पद के लिए चुने गए हैं।

  • पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा ने जरदारी को राष्ट्रपति भवन ऐवान-ए-सद्र में शपथ दिलाई।
  • दूसरी बार देश का सर्वोच्च पद संभालने जा रहे जरदारी इससे पहले 2008 से 2013 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं।
  • जरदारी डॉ. आरिफ अल्वी का स्थान लेंगे, जो सितंबर 2023 में अपना 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बावजूद भी अतिरिक्त 5 महीनों तक पद पर बने रहे।
  • पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के संयुक्त उम्मीदवार जरदारी को नेशनल असेंबली और सीनेट में 255 मत मिले।
  • उनके प्रतिद्वंद्वी सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के प्रत्याशी महमूद खान अचकजई को 119 मत मिले।