जोधपुर में पहली अपाचे स्क्वॉड्रन स्थापित

  • 16 Mar 2024

भारतीय सेना ने पश्चिमी क्षेत्र में जमीनी अभियानों में मदद के लिये 15 मार्च, 2024 को राजस्थान के जोधपुर में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर का अपना पहला स्क्वॉड्रन स्थापित किया।

  • सेना ने ‘आर्मी एविएशन कोर' के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अजय सूरी की उपस्थिति में यह स्क्वॉड्रन गठित किया।
  • यह स्क्वॉड्रन पश्चिमी क्षेत्र में जमीनी अभियानों के दौरान सहयोग करेगा।
  • अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की आपूर्ति मई 2024 में शुरू होने की संभावना है।
  • अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग द्वारा निर्मित, अपाचे हेलीकॉप्टर विश्व के सबसे उन्नत बहुउद्देश्यीय लड़ाकू हेलीकॉप्टर्स में से एक है।
  • भारतीय वायु सेना के पास पहले से ही इन लड़ाकू हेलीकॉप्टर का एक बेड़ा है।
  • बोइंग ने 2020 में भारतीय वायु सेना को अपाचे हेलीकॉप्टर AH-64E की डिलीवरी की थी।
  • अपाचे हेलीकॉप्टर 280 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। यह एक नाइट विजन एयरक्राफ्ट है। इसमें अत्याधुनिक मिसाइलें तैनात हैं। यह एक मिनट के भीतर 138 लक्ष्यों को भेद सकता है।
  • हेलीकॉप्टर एंटी टैंक एजीएम 114 हेलफायर और स्टिंगर मिसाइलों से लैस होगा।