मोहम्मद मुस्तफा फिलीस्तीन के पीएम

  • 16 Mar 2024

14 मार्च, 2024 को मोहम्मद मुस्तफा फिलिस्तीन के नए प्रधानमंत्री बने। राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया।

  • यह नियुक्ति पूर्व प्रधानमंत्री मोहम्मद सातायेह समेत पूरी सरकार के इस्तीफे के बाद हुई।
  • मुस्तफा 2013 से 2014 तक फिलिस्तीन के उप प्रधानमंत्री रहे हैं।
  • वर्ष 2015 में राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने मुस्तफा को फिलिस्तीनी इनवेस्ट फंड (PIF) का अध्यक्ष नियुक्त किया था।
  • गाजा पर 2014 में हुए इजराइल हमले के बाद मुस्तफा ने गाजा में पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी।
  • फिलिस्तीन में दो बड़ी पार्टियां हैं, जिनमें एक हमास और दूसरा फतह है।
  • हमास एक हथियारबंद संगठन है, जो 2007 से गाजा पट्टी में शासन कर रहा है।
  • फतह की अगुआई वाली फिलिस्तीन अथॉरिटी का वेस्ट बैंक और यरुशलम में शासन है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त है।