ग्रामीण डाक सेवकों के लिए वित्तीय उन्नयन योजना

  • 16 Mar 2024

केन्द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 15 मार्च, 2024 को डाक विभाग में कार्यरत 2.56 लाख ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के लिये वित्तीय उन्नयन योजना का शुभारंभ किया।

  • इस योजना के तहत 12, 24 और 36 वर्ष की सेवा प्रदान करने वाले डाक सेवकों को क्रमशः 4,320 रुपये, 5,520 रुपये और 7,200 रुपये की सहायता राशि प्रति वर्ष प्रदान की जाएगी।
  • गौरतलब है कि यह सहायता राशि, समय संबंधी निरंतरता भत्ता (TRCA) के रूप में प्रदान किये गए पारिश्रमिक से अलग है।
  • ग्रामीण डाक सेवक हमारे देश के सुदूरवर्ती हिस्से में वित्तीय सेवाएं, पार्सल डिलीवरी और अन्य G2C (Government to citizens) सेवाएं प्रदान करते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने जीडीएस अनुकूल संबंधी कई पहलें की हैं, जिनमें पारिश्रमिक में 56% की औसत वृद्धि भी शामिल है।
  • अब जीडीएस के लिए ग्रेच्युटी की राशि 60,000 रुपये से बढ़कर 1,50,000 रुपये कर दी गई है। ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से 1.55 लाख जीडीएस जुड़े हुए हैं।