आइसलैंड में ज्‍वालामुखी विस्‍फोट के बाद आपात-स्थिति

  • 18 Mar 2024

आइसलैंड के रेजेंस प्रायद्वीप में 16 मार्च, 2024 को ज्वालामुखी विस्फोट के बाद दक्षिणी आइसलैंड में आपात-स्थिति की घोषणा कर दी गई।

  • ज्वालामुखी से निकला लावा तेजी से ग्रिंडविक के उत्तरी इलाके में फैल रहा है।
  • इससे पहले 8 फरवरी, 2024 को भी यहां ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था। ज्वालामुखी विस्फोट से 3 किलोमीटर दूरी तक दरार आ गई है।
  • दिसंबर 2023 से इस प्रायद्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट की चौथी घटना है। विस्फोट से भारी मात्रा में धुंआ और लावा हवा में फैल गया।
  • इसे देखते हुए यहां के लोकप्रिय पर्यटन स्थल ब्लू लैगून सहित आस-पास के क्षेत्रों को खाली कराया गया है।
  • आइसलैंड उत्तर अटलांटिक के ज्वालामुखी प्रभावित क्षेत्र में स्थित है। यहां धरती के कुछ सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी मौजूद हैं।