फ्यूचर ऑफ वर्क सेंटर प्रोग्राम

  • 27 Mar 2024

एम्प्लॉयबिलिटी डॉट लाइफ (Employability.life) ने ‘फ्यूचर ऑफ वर्क सेंटर प्रोग्राम’ के लिये ऑस्ट्रेलिया की फेडरेशन यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है। इस पहल के लिये 7 भारतीय विश्वविद्यालयों का चयन किया गया है।

  • ये केंद्र चंडीगढ़, बेंगलुरु, कोलकाता और मुंबई में स्थापित किये जा रहे हैं।
  • एम्प्लॉयबिलिटी डॉट लाइफ का लक्ष्य डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए पेशेवरों की अगली पीढ़ी तैयार करना है।
  • फ्यूचर ऑफ वर्क सेंटर प्रोग्राम अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है और यह उद्योगों की मांग के अनुरूप विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिये कौशल-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम पेश करता है।
  • इसमें स्नातक कर रहे विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता निखारने के लिए वैश्विक कॉर्पोरेट मांगों के अनुरूप कौशल-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम पेश किये जाएंगे।
  • इसके अंतर्गत चयनित किये गए विश्वविद्यालय हैं- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी (पंजाब), एमजीएम इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट (मुंबई), भगिनी निवेदिता विश्वविद्यालय (कोलकाता), गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी (बेंगलुरु), नरगुंड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (बेंगलुरु) और मलनाड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (हसन)।
  • ये विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया की फेडरेशन यूनिवर्सिटी एवं एम्प्लॉयबिलिटी डॉट लाइफ के साथ मिलकर उद्योग क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिये उनके अनुरूप पाठ्यक्रम बनाएंगे।