मनरेगा के तहत अकुशल श्रमिकों के वेतन में वृद्धि

  • 30 Mar 2024

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के तहत हाल ही में मजदूरी दर को संशोधित किया गया है और अलग-अलग राज्यों में मेहनताने में 4 से 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

  • चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 27 मार्च, 2024 को इस योजना के तहत वेतन पुनरीक्षण की अधिसूचना जारी की।
  • इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक परिवार को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का गारंटीकृत श्रम रोजगार प्रदान करना है।
  • योजना के तहत 2023 की मजदूरी दरों में वृद्धि की गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों की आजीविका सुरक्षा को बढ़ाना है।
  • अधिसूचना के अनुसार, अब योजना के तहत अकुशल श्रमिकों को देश में सबसे अधिक 374 रुपये प्रति दिन की मजदूरी हरियाणा में मिलेगी।
  • योजना के तहत सबसे कम मेहनताना अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में 234 रुपये प्रति दिन मिलेगा।
  • सिक्किम की 3 पंचायतों गनाथन, लाचुंग और लाचेन में मजदूरी की दर 374 रुपये प्रतिदिन है।
  • गोवा में पारिश्रमिक में सबसे अधिक 34 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब राज्य में प्रति दिन भुगतान 356 रुपये कर दिया गया है।