कार्गो प्रबंधन के मामले में पारादीप शीर्ष बंदरगाह

  • 03 Apr 2024

पारादीप पोर्ट अथॉरिटी (PPA) 145.38 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो प्रबंधन की रिकॉर्ड उपलब्धि प्राप्त करने के साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।

  • इस प्रकार पारादीप पोर्ट, दीनदयाल पोर्ट, कांडला को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक कार्गो हैंडलिंग करने वाला देश का सबसे प्रमुख बंदरगाह बन गया है।
  • पारादीप बंदरगाह ने साल-दर-साल के आधार पर 10.02 मिलियन मीट्रिक टन (7.4%) यातायात की वृद्धि दर्ज की है।
  • पारादीप बंदरगाह का ग्रीन अमोनिया और ग्रीन हाइड्रोजन को संभालने के लिए एक विशेष बर्थ विकसित करने का भी लक्ष्य है, जिससे यह देश का हाइड्रोजन हब बंदरगाह बन जाएगा।
  • वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान बंदरगाह ने 0.76 मिलियन मीट्रिक टन वृद्धि के साथ 59.19 मिलियन मीट्रिक टन का अब तक का अधिकतम तटीय नौवहन यातायात हासिल किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.30 प्रतिशत अधिक है।