एक्सोस्केलेटन पर पहली अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला

  • 17 Apr 2024

16-17 अप्रैल, 2024 के मध्य बेंगलुरु में 'एक्सोस्केलेटन के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों और चुनौतियों' (Emerging Technologies & Challenges for Exoskeleton) पर पहली अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

  • यह कार्यशाला रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ‘रक्षा जैव-इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रोमेडिकल प्रयोगशाला’ द्वारा आयोजित की गई।
  • इसका उद्घाटन रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने किया।
  • दो दिवसीय कार्यशाला में DRDO, सेवा, उद्योग, शिक्षा जगत से जुड़े व्यक्तियों सहित 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
  • एक्सोस्केलेटन प्रौद्योगिकी में पहनने योग्य संरचनाएं शामिल हैं जो मानव शरीर की क्षमताओं को बढ़ाती हैं।