आईजीआई दिल्ली: विश्व का 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डा

  • 17 Apr 2024

15 अप्रैल, 2024 को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल वर्ल्ड (ACI World) द्वारा जारी सूची में नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को वर्ष 2023 के लिए विश्व के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में 10वीं रैंक प्रदान की गई है।

  • इस सूची में अमेरिका का हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शीर्ष पर है, जबकि दुबई और डलास हवाई अड्डे क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
  • एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के मुताबिक विश्व में शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से पांच अमेरिका में हैं ।
  • एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल, एयरपोर्ट प्राधिकरणों का संगठन है, जिसका उद्देश्य हवाईअड्डा मानकों के लिए उद्योग प्रथाओं को एकजुट करना है।
  • ACI World का मुख्यालय कनाडा के मॉन्ट्रियल में स्थित है।