भारत की पहली ‘किसान रेल’

  • 08 Aug 2020

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने केन्द्रीय रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में 7 अगस्त, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश की पहली किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन या ‘किसान रेल’ का शुभारम्भ किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह रेल सप्ताह में एक दिन चलेगी और महाराष्ट्र के देवलाली और बिहार के दानापुर रेलवे स्टेशन के बीच सामग्री का परिवहन करेगी।

  • 'किसान रेल' फलों और सब्जियों को ले जाएगी और कई स्टेशनों पर स्टॉपेज बनाएगी, जिससे पार्सल चढ़ाया और उतारा जा सकेगा।
  • इस ट्रेन में कंटेनर फ्रिज की तरह डिब्बे होंगे। मतलब यह एक चलता-फिरता कोल्ड स्टोरेज होगा, इसमें किसान खराब होने वाले सब्जी, फल, मछ्ली, मांस, दूध आदि रख सकेंगे।
  • पार्सल वैन (डिब्बे) रेलवे ने 17 टन की क्षमता के साथ नए डिजाइन के रूप में निर्मित करवाया है। इसे रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में बनाया गया है।
  • खराब होने वाली उपज की निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला प्रदान करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 में 'किसान रेल' शुरू करने की घोषणा की थी।