भारत द्वारा मालदीव सरकार को 18 मिलियन डॉलर का ऋण

  • 08 Aug 2020

अगस्त 2020 में भारत ने मालदीव इंडस्ट्रियल फिशिरीज कम्‍पनी (MiFCO) में मत्‍स्‍य पालन सुविधाओं के विस्‍तार के लिए मालदीव सरकार को 18 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है।

  • इस परियोजना में मछलियों को जमा करने और उनके भंडारण की सुविधाओं तथा टूना मछली पकाने तथा मछली के चारे की तैयारी के लिए संयत्रों की स्‍थापना में इस राशि का इस्‍तेमाल किया जाएगा।
  • ये ऋण, भारत सरकार द्वारा 800 मिलियन डॉलर ऋण की पेशकश का एक हिस्‍सा है, जिसे 20 साल में अदा करना है, तथा इसमें पांच वर्ष के लिए छूट भी दी जाएगी।