सिस्टोसोमियासिस

  • 08 Aug 2020

लांसेट प्लानेटरी हेल्थ’ में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार फसलों के लिए कीटनाशकों के बढ़ते उपयोग से ‘सिस्टोसोमियासिस’ (schistosomiasis) या ‘स्नेल फीवर’ नामक बीमारी के फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है।

  • यह बीमारी ‘सिस्टोसोमा’ नामक परजीवी के कारण होती है। जिससे किडनी और लीवर तक खराब हो सकते हैं।
  • यह परजीवी आमतौर पर उप-सहारा अफ्रीका, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और कैरेबियाई देशों में पाया जाता है, जहां ताजे जल में यह परजीवी आसानी से पनप सकता है
  • यह परजीवी त्वचा से होता हुआ रक्त में पहुंच जाता है। बुखार, ठंड लगना, खांसी, सिरदर्द, पेट दर्द, जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों में दर्द इसके सामान्य लक्षण है।