राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम रिपोर्ट 2020

  • 20 Aug 2020

18 अगस्त, 2020 को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय रोग सूचना विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र, बेंगलुरु द्वारा ‘राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम रिपोर्ट 2020’ जारी की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: रिपोर्ट का अनुमान है कि 2020 में देश में कैंसर के मामले 13.9 लाख होंगे। ये अनुमान 28 'जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्रियों' (PBCR) की सूचना पर आधारित हैं।

  • 2020 में, तंबाकू से संबंधित कैंसर का कुल कैंसर के बोझ में 3.7 लाख (27.1%) योगदान का अनुमान है, जो पूर्वोत्तर क्षेत्र में सर्वाधिक है।
  • पुरुषों में फेफड़े, मुंह, पेट और भोजन-नलिका के कैंसर सबसे आम कैंसर थे। महिलाओं के बीच स्तन और गर्भाशय के कैंसर सबसे आम कैंसर हैं।
  • कुल कैंसर बोझ में महिलाओं में, स्तन कैंसर में 2.0 लाख (14.8%) और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर में 0.75 लाख (5.4%) के योगदान का अनुमान है, जबकि पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए, जठरांत्र संबंधी मार्ग के कैंसर का 2.7 लाख (19.7%) के योगदान का अनुमान है।
  • प्रति 1,00,000 पुरुष आबादी पर 269.4 के साथ कैंसर के सर्वाधिक मामले मिजोरम के आइजोल जिले में (भारत में सबसे अधिक) पाये गए। जबकि प्रति 1,00,000 महिलाओं की आबादी के लिए 219.8 कैंसर के सर्वाधिक मामले अरुणाचल प्रदेश के पापुंपारे जिले में पाए गए।
  • वर्तमान अनुमानित मामलों से 12% की वृद्धि के साथ देश में कैंसर के मामलों में 2025 तक 15.6 लाख की वृद्धि होने की संभावना है।