राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन को मंजूरी

  • 20 Aug 2020

( 19 August, 2020, , www.pib.gov.in )


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 19 अगस्त, 2020 को सामान्य योग्यता परीक्षा (सीईटी) आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन को मंजूरी प्रदान की।

महत्वपूर्ण तथ्य: राष्‍ट्रीय भर्ती एजेंसी शुरू में समूह-ख और समूह-(गैर-तकनीकी) पदों के लिए उम्‍मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन सामान्य पात्रता परीक्षा आयोजित करेगी, जिसके लिए वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और आईबीपीएस द्वारा भर्ती की जाती है।

  • इस एजेंसी में रेल तथा वित्‍त मंत्रालय, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड और बैंक कार्मिक चयन संस्‍थान (आईबीपीएस) के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
  • एनआरए द्वारा गैर-तकनीकी पदों के लिए स्नातक, इंटरमीडिएट और मैट्रिक तीनों स्तर के लिए अलग-अलग सीईटी का संचालन किया जाएगा।
  • सीईटी के अंक स्‍तर पर की गई स्‍क्रीनिंग के आधार पर, भर्ती के लिए अंतिम चयन पृथक विशे‍षीकृत टियर (II, III इत्यादि) परीक्षा के माध्‍यम से किया जाएगा, जिसे संबंधित भर्ती एजेंसी द्वारा संचालित किया जाएगा।
  • उम्‍मीदवार का सीईटी स्‍कोर, परिणाम घोषित करने की तिथि से तीन वर्ष तक मान्‍य रहेगा। शुरू में वर्ष में दो बार सीईटी का आयोजन किया जाएगा।
  • देश के 117 आकांक्षी जिलों में परीक्षा से जुड़े बुनियादी ढांचे को विकसित करने पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा। इस एजेंसी के लिए 1517.57 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी गई है।