उत्तर प्रदेश इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स विनिर्माण नीति-2020

  • 20 Aug 2020

राज्य सरकार ने 18 अगस्त, 2020 को नई इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स विनिर्माण नीति-2020 की घोषणा की।

उद्देश्य: राज्‍य को इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सामान के उत्‍पादन का नया वैश्विक केन्‍द्र बनाना।

  • अगले 5 वर्षों में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश आमंत्रित करने और 4 लाख नौकरियां सृजित करने का लक्ष्‍य रखा गया।
  • निवेशकों को 15% की पूंजीगत सब्सिडी, 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर 10% की अतिरिक्त पूंजी सब्सिडी तथा अधिसूचित बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से लिए गए ऋण पर 5% वार्षिक ब्याज सब्सिडी का प्रावधान।
  • क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने के लिए, बुंदेलखंड और पूर्वांचल क्षेत्रों में विनिर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए निवेशकों को भूमि की कीमत में दोगुनी सब्सिडी का प्रावधान।
  • वर्ष 2017 में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्‍सप्रेसवे क्षेत्रों के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स विनिर्माण नीति-2017 की घोषणा की थी। ये तीनों क्षेत्र इस समय दुनिया में मोबाइल फोन उत्‍पादन के प्रमुख केन्‍द्रों में हैं।