एयरोस्पेस इंजीनियरिंग क्षेत्र में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने हेतु साझेदारी

  • 20 Aug 2020

( 19 August, 2020, , www.pib.gov.in )


एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में स्टार्ट-अप कंपनियों को आगे बढ़ाने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान विभाग के तहत कार्यरत राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने सीएसआईआर-नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरी (एनएएल) के साथ अगस्त 2020 में साझेदारी की है।

  • साझेदारी के तहत दोनों संस्थान मिलकर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के उभरते क्षेत्रों से जुड़ी स्टार्टअप कंपनियों को प्रोत्साहित करेंगे तथा एयरोस्पेस क्षेत्र से संबंधित इनोवेशन/इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करेंगे।
  • एनआरडीसी की स्थापना 1953 में भारत सरकार द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य विभिन्न राष्ट्रीय विकास एवं अनुसंधान संस्थानों / विश्वविद्यालयों से निर्गत होने वाली प्रौद्योगिकियों / जानकारियों / आविष्कारों / पेटेंट / प्रक्रियाओं को बढ़ावा देना, विकसित करना और उनका व्यवसायीकरण करना है। एनआरडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एच. पुरुषोत्तम हैं।