राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार 2020

  • 22 Aug 2020

खेल मंत्रालय ने 21 अगस्त, 2020 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा की।

  • राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार चार वर्षों की अवधि में एक खिलाड़ी द्वारा खेल के क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है; अर्जुन पुरस्कार लगातार चार वर्षों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।

  • द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक विजेता तैयार करने के लिए प्रशिक्षकों (कोच) को दिया जाता है; ध्यानचंद पुरस्कार खेलों के विकास में आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है।

  • पुरस्‍कार विजेता 29 अगस्त, 2020 को राष्ट्रपति भवन में वर्चुअल मोड में विशेष रूप से आयोजित समारोह में माननीय राष्ट्रपति से यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे।

  • राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार: रोहित शर्मा (क्रिकेट), मरियप्‍पन थंगावेलु (पैरा एथलेटिक्‍स), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (कुश्‍ती), रानी रामपाल (हॉकी)
  • द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम श्रेणी): धर्मेन्‍द्र तिवारी (तीरंदाजी), पुरूषोत्‍तम राय (एथलेटिक्‍स), शिव सिंह (मुक्केबाजी), रोमेश पठानिया (हॉकी), कृष्‍ण कुमार हुडा (कबड्डी), विजय भालचंद्र मुनीश्‍वर
  • (पैरा पावर लिफ्टिंग), नरेश कुमार (टेनिस), ओम प्रकाश दहिया (कुश्‍ती)
  • द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी): ज्‍यूड फेलिक्‍स से‍बेस्टियन (हॉकी), योगेश मा‍लवीय (मलखंभ),
  • जसपाल राणा (निशानेबाजी), कुलदीप कुमार हांडू (वुशु), गौरव खन्‍ना (पैरा बैडमिंटन)
  • अर्जुन पुरस्कार: अतनु दास (तीरंदाजी), दुती चंद (एथलेटिक्‍स), सात्विक साइराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन), चिराग चंद्रशेखर शेट्टी (बैडमिंटन), विशेष भृगुवंशी (बास्‍केटबॉल), सूबेदार मनीष कौशिक
  • (मुक्केबाजी), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), इशांत शर्मा (क्रिकेट), दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), सावंत अजय अनंत (घुड़सवारी), संदेश झींगन (फुटबॉल), अदिति अशोक (गोल्‍फ), आकाशदीप सिंह (हॉकी)
  • दीपिका (हॉकी), दीपक (कबड्डी), काले सारिका सुधाकर (खो-खो), दत्‍तू बाबन भोकानाल (नौकायन),
  • मनु भाकर (निशानेबाजी), सौरभ चौधरी (निशानेबाजी), मधुरिका सुहास पाटकर (टेबल टेनिस), दिविज शरण (टेनिस), शिव केशवन (विंटर स्‍पोर्ट्स), दिव्‍या ककरन (कुश्‍ती), राहुल अवारे (कुश्‍ती) सुयश नारायन जाधव (पैरा तैराकी), संदीप (पैरा-एथलेटिक्‍स), मनीष नरवाल (पैरा-निशानेबाजी)
  • ध्यानचंद पुरस्कार: कुलदीप सिंह भुल्‍लर (एथलेटिक्‍स), जिन्‍सी फिलिप्स (एथलेटिक्‍स), प्रदीप श्रीकृष्‍ण गंधे (बैडमिंटन), त्रुप्‍ती मुरगुंडे (बैडमिंटन), एन. ऊषा (मुक्केबाजी), लक्खा सिंह (मुक्केबाजी), सुखविंदर सिंह संधु (फुटबॉल), अजीत सिंह (हॉकी), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), जे. रंजीत कुमार (पैरा-एथलेटिक्‍स), सत्‍यप्रकाश तिवारी (पैरा-बैडमिंटन), मंजीत सिंह (नौकायन), स्‍वर्गीय सचिन नाग (तैराकी), नंदन पी बाल (टेनिस), नेत्रपाल हुडा (कुश्‍ती)
  • तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर पुरस्‍कार 2019: अनिता देवी (भू-साहस), कर्नल सरफराज सिंह
  • (भू-साहस), टका तामूत (भू-साहस), नरेन्‍द्र सिंह (भू-साहस), केवल हीरेन कक्‍का (भू-साहस), सतेन्‍द्र सिंह (जल साहस), गजानंद यादव (हवाई साहस), स्‍वर्गीय मगन बिस्‍सा (लाइफ टाइम अचीवमेंट)
  • मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी: पंजाब यू‍नीवर्सिटी, चंडीगढ़।
  • राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार: लक्ष्‍य इंस्‍टीट्यूट तथा आर्मी स्‍पोर्ट्स इंस्‍टीट्यूट (उभरती युवा प्रतिभा की पहचान करना और उसे शिक्षित करना), ओएनजीसी लिमिटेड (कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्‍मेदारी के जरिये खेल प्रोत्‍साहन), एयर फोर्स स्‍पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (खिलाड़ियों को रोजगार और खेल कल्‍याण उपाय), इंटरनेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ स्‍पोर्ट्स मैनेजमेंट (विकास के लिए खेल)