अटल नवाचार मिशन और भारत-स्वीडन हेल्थकेयर इनोवेशन सेंटर साझेदारी

  • 22 Aug 2020

( 20 August, 2020, , www.pib.gov.in )


20 अगस्त, 2020 को देश में नवाचार की संस्कृति के विस्तार की एक साझा दृष्टि के अनुरूप, नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (AIM) और 'भारत स्वीडन हेल्थकेयर इनोवेशन सेंटर' की ओर से 'बिजनेस स्वीडन' (Business Sweden) ने भारतीय उद्यमियों की उभरती क्षमता और देश भर में जीवंत स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी की।

  • साझेदारी से अटल नवाचार मिशन के तहत चल रही विभिन्न कार्यक्रम और पहलों जैसे अटल न्यू इंडिया चैलेंज (ANIC), अटल इन्क्यूबेशन केंद्र (AIC), अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र (ACIC), अटल टिंकरिंग लैब (ATL) और छोटे उद्यमों के लिए अटल अनुसंधान और नवाचार (ARISE) को सहयोग मिलेगा।

भारत-स्वीडन हेल्थकेयर इनोवेशन सेंटर: यह एम्स दिल्ली, एम्स जोधपुर और बिजनेस स्वीडन के बीच एक साझेदारी है। इसका उद्देश्य खुले नवाचार का एक इकोसिस्टम तैयार करना है।

  • इसे भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR), स्वीडन के स्वास्थ्य और सामाजिक मामलों के मंत्रालय और भारत में स्वीडन के दूतावास के रणनीतिक मार्गदर्शन में तैयार किया गया है।