मोबाइल ऐप ‘हरित पथ’

  • 22 Aug 2020

( 21 August, 2020, , www.pib.gov.in )


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), ने देशभर में हरित राजमार्गों के निर्माण की सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप ‘हरित पथकी शुरुआत की है। हरित पथ ऐप का उद्घाटन 21 अगस्त, 2020 को केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया।

  • इस ऐप को राजमार्ग पर पौधारोपण, प्रतिष्ठान की क्षेत्रीय इकाइयों के प्रत्येक पौधे के स्थान, प्रजातियों के विवरण, रखरखाव और गतिविधियों तथा उपलब्धियों की निगरानी के उद्देश्य से विकसि किया गया है।
  • एनएचएआई ने हाल ही में राष्ट्र को अपनी सेवा के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, एक राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान ‘हरित भारत संकल्प’ भी शुरू किया है।