डीसीबी बैंक की वर्चुअल वीडियो बूथ सुविधा

  • 25 Aug 2020

डीसीबी बैंक ने 5 अगस्त, 2020 को नए ग्राहकों के संपर्क के लिए वर्चुअल वीडियो बूथ सुविधा शुरू करने की घोषणा की।

  • यह किसी भी भारतीय को बिना डीसीबी बैंक शाखा में जाये या बैंक के प्रतिनिधि से मिले बगैर वीडियो-आधारित केवाईसी के माध्यम से डीसीबी बैंक सावधि जमा के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाता है।
  • डीसीबी बैंक की स्थापना 1930 के दशक में हुई थी। डीसीबी बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ मुरली एम. नटराजन हैं।