देशभर में 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन

  • 22 May 2025

21 मई, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के देशनोक से देशभर के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 पुनर्विकसित अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन किया।

मुख्य तथ्य:

  • परियोजना लागत: इन स्टेशनों का विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया।
  • राज्यों में वितरण: 103 स्टेशनों में 19 उत्तर प्रदेश, 18 गुजरात, 15 महाराष्ट्र, 9 तमिलनाडु, 6 मध्य प्रदेश, 5-5 छत्तीसगढ़ व कर्नाटक में हैं; राजस्थान के 8 स्टेशन (देशनोक, बूंदी, मंडलगढ़, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मंडावर-महुवा रोड, फतेहपुर शेखावाटी, राजगढ़) शामिल हैं।
  • कुल लक्ष्य: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास प्रस्तावित है; 2027 तक लगभग 500 स्टेशनों का काम पूरा करने का लक्ष्य है।
  • विशेषताएं: पुनर्विकसित स्टेशनों के डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित हैं; यात्री सुविधाएं, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, स्वच्छता, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और टिकाऊ निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है।
  • अन्य परियोजनाएं: प्रधानमंत्री ने राजस्थान में रेलवे, सड़क, विद्युत, जल और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों से जुड़े 26,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्रको समर्पण भी किया।