UPI वैश्विक स्तर पर सबसे तेज़ भुगतान प्रणाली: IMF

  • 11 Jul 2025

10 जुलाई 2025 को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा प्रकाशित एक नोट में कहा गया है कि भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के व्यापक उपयोग के चलते देश दुनिया में सबसे तेज़ भुगतान करने वाला बन गया है।

मुख्य तथ्य:

  • वैश्विक तेज़ भुगतान में भारत शीर्ष पर: IMF के नोट के अनुसार, भारत अब किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे तेज़ भुगतान करता है, जिसका मुख्य कारण UPI का बड़े पैमाने पर अपनाया जाना है।
  • UPI का लेन-देन आंकड़ा: UPI प्लेटफॉर्म हर महीने 18 अरब से अधिक लेन-देन प्रोसेस करता है, जिससे यह दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल फास्ट पेमेंट प्रणाली बन गई है।
  • डिजिटल भुगतान पर प्रभाव: UPI के 2016 में लॉन्च के बाद से डेबिट-क्रेडिट कार्ड और नकद लेन-देन के उपयोग में गिरावट आई है; ATM निकासी को नकद उपयोग का प्रॉक्सी मानते हुए IMF ने डिजिटल भुगतान में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।
  • इंटरऑपरेबिलिटी की भूमिका: IMF रिपोर्ट में बताया गया कि UPI की इंटरऑपरेबिलिटी (विभिन्न सेवा प्रदाताओं के बीच निर्बाध लेन-देन) ने डिजिटल भुगतान को अपनाने और नकद लेन-देन से डिजिटल ट्रांजैक्शन की ओर संक्रमण को बढ़ावा दिया है।
  • नीति सुझाव: IMF ने सुझाव दिया कि जैसे-जैसे UPI जैसे प्लेटफॉर्म का विस्तार होता है, नीति-निर्माताओं को प्रतिस्पर्धा बनाए रखने और संभावित एकाधिकार से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए; खुले और समावेशी डिजिटल भुगतान इकोसिस्टम को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।