एससीओ शिखर सम्मेलन 2025: प्रधानमंत्री का संबोधन

  • 01 Sep 2025

1 सितम्बर, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तिआनजिन में SCO (शंघाई सहयोग संगठन) शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित किया।

मुख्य तथ्य:

  • संबोधन का केंद्र : पीएम मोदी ने कहा कि SCO मंच तीन स्तंभों—सुरक्षा, कनेक्टिविटी व अवसर—पर केंद्रित है; भारत ने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ तीव्र आवाज उठाई।
  • सामूहिक वार्ताएँ: मोदी, शी जिनपिंग (चीन) व पुतिन (रूस) ने क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर प्रतिक्रिया साझा की। मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत-चीन संबंधों में सीमांत क्षेत्रों की शांति “बीमा पॉलिसी” है; मौजूदा तंत्रों के जरिए व्यवधान की रोकथाम व गतिशील द्विपक्षीय सहयोग पर सहमति बनी।
  • सीमा मामला: पिछले वर्ष कज़ान बैठक के बाद सफल डिसएंगेजमेंट व सीमा पर शांति कायम रखने पर संतोष व्यक्त किया गया; रचनात्मक सीमा प्रबंधन के लिए तंत्र सुदृढ़ करने पर बल।
  • आतंकवाद पर जोर: प्रधानमंत्री ने दोनों देशों को क्रॉस-बॉर्डर आतंकवाद से मिलकर लड़ने व सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता बताई—“डबल स्टैंडर्ड” नहीं अपनाने का आह्वान किया।
  • रूस के साथ वार्ता: बैठक के बाद मोदी व पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता निर्धारित; ऊर्जा, व्यापार व वैश्विक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा संभावित।