आपदा प्रभावित राज्यों के आकलन हेतु केंद्रीय टीमों का गठन

  • 01 Sep 2025

1 सितम्बर, 2025 को गृह मंत्रालय ने भारी वर्षा, बाढ़, भूस्खलन, क्लाउडबर्स्ट व फ्लैश फ्लड से प्रभावित हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में नुकसान के आकलन व राहत कार्यों की समीक्षा के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (Inter-Ministerial Central Teams - IMCTs) गठित की।

मुख्य तथ्य:

  • अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल का गठन: गृह मंत्री के निर्देश पर प्रत्येक राज्य के लिए संयुक्त सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी की अगुवाई में टीम बनाई गई, जिसमें व्यय, कृषि, जल शक्ति, सड़क, ग्रामीण विकास, बिजली आदि विभागों के अधिकारी शामिल हैं।
  • सीधी रिपोर्टिंग: टीम फ़ील्ड पर जाकर व राज्य सरकारों द्वारा किए गए राहत व पुनर्वास कार्यों की ऑन-द-स्पॉट समीक्षा करेगी।
  • लॉजिस्टिक सहायता: केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्यों को NDRF, सेना, एयरफोर्स हेलिकॉप्टर की तैनाती समेत सम्पूर्ण लाजिस्टिक सहायता उपलब्ध कराई है, जिससे राहत, खोज-बचाव व आवश्यक सेवाओं की बहाली हो रही है।
  • वित्तीय सहायता: वित्तीय वर्ष 2025-26 में 24 राज्यों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि (SDRF) से ₹10,500 करोड़ एवं 12 राज्यों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया निधि (NDRF) से ₹1,990 करोड़ जारी किए गए।
  • विस्तृत आकलन: पहले से हिमाचल में IMCT और मल्टी-सेक्टोरल टीम भेजी गई, अब अन्य राज्यों में भी टीमें भेजी जाएंगी।