“एजुकेट गर्ल्स” को मिला 2025 का रैमन मैग्सेसे पुरस्कार

  • 01 Sep 2025

31 अगस्त, 2025 को भारतीय गैर-सरकारी संस्था एजुकेट गर्ल्स को रैमन मैग्सेसे पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह संस्था पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय गैर-सरकारी संगठन बनी।

मुख्य तथ्य:

  • पुरस्कार की घोषणा: एजुकेट गर्ल्स को लड़कियों की शिक्षा के लिए ग्राम स्तर पर परिवर्तनकारी प्रयासों और सांस्कृतिक बाधाओं को तोड़ने के लिए सम्मानित किया गया। संस्थापक सफ़ीना हुसैन ने 2007 में राजस्थान के गाँवों से शुरुआत की थी।
  • कार्य क्षेत्र और प्रभाव: संस्था ने 30,000+ गाँवों में 2 मिलियन से अधिक लड़कियों को स्कूल में दाखिल कराया और 15.5 मिलियन से अधिक लाभार्थियों पर प्रभाव डाला। स्कूल रिटेंशन दर 90% से अधिक।
  • सहयोग व नवाचार: 2015 में प्रथम विकास प्रभाव बांड (Development Impact Bond -DIB) शिक्षा क्षेत्र में शुरू किया, जिससे मापनीय शैक्षिक परिणामों पर वित्तीय सहायता आवंटित हुई।
  • प्रगति कार्यक्रम: 15-29 वर्ष की युवतियों के लिए 'प्रगति' ओपन स्कूलिंग प्रोग्राम शुरु किया, जिसमें अभी तक 31,500+ विद्यार्थियों को शिक्षा पुनः शुरू करने में मदद मिली।
  • अन्य प्रतिष्ठा: शाहिना अली (मालदीव) और फ्लेवियानो एंटोनियो विलानुएवा (फिलीपींस) को भी पुरस्कार मिला।