देश का पहला पीएम मेगा टेक्सटाइल एंड अपैरल पार्क

  • 18 Sep 2025

17 सितंबर, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार (म.प्र.) के भैंसोला गाँव में देश के पहले पीएम MITRA पार्क की आधारशिला रखी और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। यह कदम भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के दौरान अमेरिकी टैरिफ विवाद व ‘मेक इन इंडिया’ पर फोकस के बीच आया.

मुख्य तथ्य:

  • PM MITRA पार्क: 2,158 एकड़ में फैला यह पार्क, कपड़ा उद्योग की पूरी value chain (कपास-फाइबर-प्रसंस्करण-डिजाइन-फैशन-निर्यात) को एक छत के नीचे लाएगा; 81 प्लग-एंड-प्ले इकाइयाँ, 20 MLD एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 MVA सौर ऊर्जा संयंत्र, आधुनिक सड़कें, बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति होगी ।
  • रोजगार और निवेश: पार्क में 1 लाख प्रत्यक्ष व 2 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बनेंगे; 114 कंपनियों से ₹23,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।
  • 5F’ विजन: ‘फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन’की थीम पर डिजाइन; इससे किसानों को कपास व रेशम आदि के बेहतर मूल्य, निर्यात अवसर, लागत व लॉजिस्टिक्स में कमी मिलेगी।
  • स्वदेशी अभियान और जीएसटी: पीएम ने प्रत्येक नागरिक व व्यापारी से "मेड इन इंडिया" वस्तु खरीदने और बेचने का आग्रह किया; 22 सितंबर से नए GST स्लैब एवं स्वदेशी कैंपेन की घोषणा।
  • महिला व परिवार स्वास्थ्य: ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’शुरू किया, जिसमें महिलाओं को मुफ्त स्वास्थ्य जांच व दवा उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी; अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा।