भारत-वेनेजुएला साझेदारी: पायलट प्रोजेक्ट्स शुरू

  • 18 Sep 2025

17 सितंबर, 2025 को भारत और वेनेजुएला ने द्विपक्षीय सहयोग को नई दिशा देते हुए कृषि, दवा, डिजिटल सार्वजनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट्स शुरू करने का निर्णय लिया। वेनेजुएला के उपमंत्री राउल हर्नांदेज़ की दिल्ली यात्रा के दौरान दोनों देशों ने तकनीकी प्रशिक्षण, डिजिटलीकरण और स्वास्थ्य में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई.

मुख्य तथ्य:

  • डिजिटल सार्वजनिक इंफ्रास्ट्रक्चर: भारत वेनेजुएला में आधार, DigiLocker, UPI, AI BHASHINI, AgriStack और HealthStack जैसी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लोकल संस्करण विकसित करने में मदद करेगा; नागरिक सेवाओं, भुगतान प्रणाली और रिकॉर्ड डिजिटलीकरण में संयुक्त नवाचार।
  • तकनीकी प्रशिक्षण: वेनेजुएला भारतीय संस्थानों के साथ मिलकर AI, ई-गवर्नेंस, स्मार्ट सिटी, फार्मा उत्पादन और सार्वजनिक स्वास्थ्य में तकनीकी क्षमता व मानव संसाधन विकास को बढ़ाएगा।
  • फार्मास्युटिकल सहयोग: 2024-25 में भारत ने वेनेजुएला को $110 मिलियन से अधिक मूल्य की दवाएं निर्यात कीं; दोनों देशों में बायोटेक और सार्वजनिक स्वास्थ्य में संयुक्त उपक्रम और आपूर्ति चैन अड़चनों पर चर्चा हुई ।
  • कृषि और प्रशिक्षण: कृषि, पशुपालन, स्मार्ट गवर्नेंस व डिजिटल पहचान (UIDAI) क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम और तकनीकी हस्तांतरण; किसानों के लिए डिजिटल समाधान और IoT पर पायलट परियोजनाएँ।
  • रणनीतिक संदर्भ: यह सहयोग BRICS विस्तार, साउथ-साउथ कूटनीति व तकनीकि स्थानांतरण के वैश्विक लक्ष्य से जुड़ा है; वेनेजुएला BRICS में भारत के समर्थन की उम्मीद कर रहा है।